रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक आम चुनाव का तीसरे चरण का मतदान शनिवार को भिलाई सेक्टर 6 स्थित अग्रसेन भवन में संपन्न होगा। मतदान के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। भिलाई में कुओल 3101 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान हेतु 3 हालो मतदान बूथ बनाये गए है।
हॉल नं 1 जो अग्रसेन भवन के बायीं तरफ, जिसे सेठ बल किशन बी के हॉल के नाम से जाता है यहाँ धमधा , दुर्ग व पाटन के मतदाता क्रमांक E 11704से E 12703 तक 1000 मतदाता मतदान करेंगे। यहाँ बूथ 1 से बूथ 5 तक बूथों का निर्माण किया गया है प्रत्येक बूथ में अनुक्रमांक 200 मतदाता को वोट डालने की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार हाल नं 2 जो पूर्व दिशा में जहाँ अग्रसेन भवन के मुख्या द्वार से सीधा जाता है एवं महिला हॉल के नाम से प्रचलित है यहाँ बूथ क्रमांक 6 से बूथ क्रमांक 15 तक 10 बूथों का निर्माण किया गया है यहाँ पर मतदाता सूचि में क्रमांक E 8919 से E 10855 तक अहिवारा , भिलाई ,भिलाई -3, चरोदा, कुम्हारी व उठाई के 1937 मतदाता, मतदान करेंगे। हॉल नं 3 जो की हॉल नं 2 से लगा हुआ है एवं उत्तर दिशा में है यहाँ बूथ क्रमांक 16 रहेगा यहाँ पर सूचि में क्रमांक E 8755 से E 8918 तक बेमरतरा , बेरला , सजा व थान खमरिया के 164 मतदाता आपमें मतों का प्रयोग करेंगे।
अपने-अपने हॉल में मतदान हेतु जाने के लिए भवन के मुख्य द्वार पर बेरीकेटिंग के माध्यम से सीधे हॉल के प्रवेश करने हेतु विभाजित किया गया है इसी प्रकार मतदान निकासी हेतु प्रत्येक हाल के अंतिम छोर पर निर्मित द्वार को निकासी हेतु स्चिन्नाकित किया गया है मतदान पश्चात मतदाता अपने मतदान हाल से सीधे भवन की बाउंड्री के बाहर निकलेंगे।
मतदाताओं की सुविधा हेतु वाटर बोर्ड क्रमांक अनुसार हेल्पडेस्क सहायता केंद्र बनाए गए हैं यहां पर तीव्र गति प्रदान करने हेतु समुचित कंप्यूटरों की व्यवस्था की गई है यहां पर मतदाता अपने मतदान हॉल बूथ क्रमांक व मतदाता सूची में क्रमांक की पर्ची लेकर जांच करवा कर भवन के मुख्य द्वार पर पर्ची व अपना परिचय पत्र दिखाकर अपने मतदान हॉल हेतु आगे जा सकेगा सही मतदाता की जांच हेतु बायोमेट्रिक प्रणाली की समुचित व्यवस्था की गई है।
बिना मुंह पर मास्क को नाइनटीन का पालन नहीं करने वाले मतदाता को प्रवेश वर्जित रहेगा इसी प्रकार भवन में प्रवेश के पश्चात कोई भी मतदाता को कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे तत्काल मतदान से वंचित करते हुए मतदान केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा।
भवन के अंदर वास 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार पुनः वर्जित रहेगा पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
हॉल के अंदर भवन में एवं वाटर विशेष रूप से 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इसी प्रकार फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की भी समुचित व्यवस्था की गई है गाड़ियों की पार्किंग हेतु भी समुचित व्यवस्था की गई है सेक्टर एरिया व सेंट्रल एवेन्यू से आने वाले मतदाता सेक्टर छह स्थित पुलिस ग्राउंड में गाड़ी पार्क कर भवन के ठीक सामने पुलिस ग्राउंड से आ सकेंगे।
दुर्ग, सिक्स ड्री रिवेन्यू, सुपेला, पावर हाउस ,भिलाई 3, चरोदा, कुम्हारी के मतदाता से 6 मार्केट से होते हुए गुरु नानक स्कूल गुरुद्वारा एवं आर्य समाज सेक्टर 6 में अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु पार्किंग स्थल से भवन तक आने जाने हेतु निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
मतदान प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर संयम 5:00 बजे तक चलेगा जो भी मतदान 5:00 बजे तक भवन में प्रवेश कर लेगा उसे रोकन प्रदान किया जावेगा ताकि वह मतदान कर सकें क्योंकि भवन का मुख्य द्वार 5:00 बजे बंद कर दिया जाएगा किसी भी प्रकार का विवाद होने मतदान की सुचारू व्यवस्था एवं प्रशासनिक व्यवस्था चुनाव अधिकारी बंसी अग्रवाल संभाल लेंगे।
बायोमैट्रिक सिस्टम, कंप्यूटर ,सीसीटीवी कैमरे, फोटो व वीडियो एवं संचार संबंधित व्यवस्था की देखरेख चुनाव अधिकारी देविंदर सिंह भाटिया के अंतर्गत रहेगी। चुनाव अधिकारी अनिल अग्रवाल कोविड-19 का पालन कराने मास्क सैनिटाइजर किसी भी प्रकार की भीड़ ना होने देने की व्यवस्था संभाल लेंगे।