देवकर:- नगर पंचायत देवकर को प्रदेश कैबिनेट मंत्री की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय द्वारा नगर को बड़ी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।जिसमे जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक-15 में सुरही नदी किनारे बहुप्रतीक्षित पचरी निर्माण, चबूतरा निर्माण एवं मुख्य मार्ग से घुघूसराजा मन्दिर होते हुए पानी टँकी तक सीसीरोड निर्माण कार्य के लिये लगभग 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।जिसपर विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम, नगर पंचायत अध्यक्ष-जान्त्री बिहारी, राज्य शासन प्रतिनिधि-खलील बेग, रौशन अग्रवाल, सतीश धीवर, पार्षद-अनिता सिहोरे, मुरली सिन्हा, सामलिया साहू, ताराचंद कुम्हार, सरोज साहू, राधा बाई ढीमर, सत्यकुमार, मनीष निषाद,रिजवाना परवीन, शकीला बी सहित वार्ड व नगरवासियों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।ज्ञात हो कि नगर के वार्ड-15 में सुरही नदी किनारे पर पचरी निर्माण, चबूतरा निर्माण व सीसीरोड निर्माण का काम वार्ड व नगरवासियों द्वारा काफी समय से मांग किया जा रहा था।जिसके आधार पर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा वार्डवासियों को विकास कार्य की स्वीकृति देकर बड़ी सौगात प्रदान की है।