छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक अदालत ने दो बहनों से बलात्कार के मामले में एक तांत्रिक को 20-20 साल यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक ताराचंद कोसले ने बताया कि जिले की अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पूजा जायसवाल की अदालत ने दो बहनों से बलात्कार के मामले में तांत्रिक समय लाल देवांगन उम्र 48 साल को 20-20 साल यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।
ऐसे फांसा था जाल में ?
वकील ने बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी की कारावास की सजा एक के बाद एक चलेगी। यही नहीं आरोपी पर 10 हजार का जुर्माना भी लगा है। आपको बता दें कि दिसंबर 2016 में 19 और 21 साल की दो बहनों को पेट और कमर में दर्द की शिकायत रहती थी। परिजन इसे कोई बुरी आपदा मानकर तांत्रिक समय लाल देवांगन के पास ले गए।जिसके बाद समय लाल देवांगन ने अपना समय बर्बाद नहीं करते हुए दोनों बहनों से साल 2017 इलाज के बहाने बलात्कार करना शुरु कर दिया। तांत्रिक एक के बाद एक दोनों ही बहनों से अपनी हवस की प्यास बुझाता रहा। ये सिलसिला 7 महीनों तक चला। जब बहनों के सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी अपने पिता को दी।
डर के कारण बुरा होता चला गया मामला
पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक उन्हें मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दिया करता था। यही नहीं उनके परिवार को भी खत्म करने की बात समय लाल करता था। जिससे दोनों ही बहनें काफी समय तक सब कुछ चुपचाप सहती रही। लेकिन जिस दिन परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने गुढ़ियारी थाने में इसकी शिकायत की। जिसके बाद समय लाल का समय बदल गया और अब वो 40 साल तक जेल की चार दीवारी में अपना समय काटेगा।