रायपुर के मैदान में शनिवार की शाम सचिन तेंदुलकर और सहवाग की जोड़ी नजर आएगी। दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स से टीम इंडिया लेजेंड्स का मुकाबला होगा। ये मैच जीतकर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर अच्छी स्थिति में पहुंच गई है और अब वह भी एक और जीत के साथ नाकआउट स्पाट में जगह पक्की करना चाहेगी।
शनिवार को सचिन ने अपने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की। अब तक की स्थिति पर गौर करें तो इंडिया लेजेंड्स के खाते में चार मैचों से 12 अंक हैं और वो इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
पिछले मैच में नहीं चला था सचिन का बल्ला
अपनी हिट पार्टनरशिप को लेकर मशहूर सचिन और सहवाग ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया था । मंगलवार को इंग्लैंड की जबरदस्त बॉलिंग और फील्डिंग के सामने सचिन और सहवाग दोनों ही टिक नहीं पाए। पिछले मैच में सचिन 6 रन तो सहवाग 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भारत को 188 रनों का लक्ष्य दिया था मैच की शुरुआती स्थिति में भारत का जो हाल रहा उससे जीत की राह मुश्किल नजर आई।
पिछले मैच में भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे बड़ी चिंता स्पिनर प्रज्ञान ओझा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे। ओझा ने चार ओवर में 43 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके थे। ओझा का फार्म खुद उन्हें भी परेशान कर रहा होगा क्योंकि इसी विकेट पर मोंटी पनेसर और थांडी साबालाला जैसे स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज ये खिलाड़ी नजर आएंगे मैदान में
इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह यूसुफ पठान, इरफान पठान मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर. विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।
दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्वारो पीटरसन, लॉयड नॉरिस जोन्स, लूट्स बोसमैन, गार्नेट क्रुगर, मखाया एंटिनी, मोंडे ज़ोंडेकी, नैंटी हेवर्ड, रोजर टेलीमाकस, थांडी साबालाला, जस्टिन केंप, ज़ेंडर डी ब्रुइन, एंड्रयू पुटीक
जिसने भारत को हराया उसे हरा चुकी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वलर्ड सीरीज के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को 121 रनों के कम स्कोर पर आउट करने के बाद द. अफ्रीकी टीम ने मोर्ने वान विक (46 रन, 31 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 13 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की तीन तीन मैचों में यह दूसरी जीत थी।
- ये चीजें मैदान में ले जाना है बैन
- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ।
- पानी की बोतल, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु ।
- खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट।
- लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, जानवर ,प्रचार उत्पादन सामग्री, आदि ।
- आगामी मैच
- 14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 17 मार्च पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से
- 19 मार्च दूसरा सेमीफाइनल – शाम 7 बजे से
- 21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से