राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों को आईएएस कैडर अवार्ड देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी मिली है, बहुत जल्द इन अफसरों के नाम दिल्ली भेजे जाएंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के जिन 18 अफसरों को आईएएस अवार्ड देने के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं, वे 1998 और 1999 बैच के अफसर हैं। काफी समय से उन्हें आईएएस अवार्ड दिए जाने की चर्चाएं जारी थीं, लेकिन अब उन चर्चाओं पर विराम लग जाएगा।
मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए दस्तावेजी तैयारी शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग अफसरों के नामों की फेहरिस्त सीएम शिवराज सिंह चैहान को भेजेगा। सीएम के अनुमोदन के बाद सभी 18 अफसरों के नाम आईएएस अवार्ड के लिए केन्द्र सरकार को भेज दी जाएगी। नियम के मुताबिक एक पद के लिए पांच अफसरों के नाम पर विचार किया जाता है। यानी अफसरों को आईएएस अवॉर्ड देने के लिए 20 नामों का पैनल बनाया जाएगा। जीएडी से ही पैनल संघ लोक सेवा आयोग जाएगी। चारों पदों के लिए डीपीसी दिल्ली में होगी, जिसकी तारीख भी आयोग एवं कार्मिक मंत्रालय मिलकर तय करेंगे।