दुर्ग। जिला में पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी दुकानों से खरीदारी करने के बाद मोबाइल से एप के जरिए पेमेंट करता। ट्रांजेक्शन का मैसेज भी दिखा देता, लेकिन रुपए दुकानदार के खाते में पहुंचते ही नहीं थे। इसके लिए शातिर ठग ने एक फेक एप ‘स्पूफ’ बना रखा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामला पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कपड़ा व्यापारी विनोद कुमार और किराना व्यापारी राजीश शुक्ला ने मितान चौक, सुभाष नगर निवासी एहफाज खान के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था।
सामान खरीदने के बाद आरोपी एहफाज ने फोन पे एप के जरिए पेमेंट किया था, लेकिन रुपए उनके खाते में नहीं पहुंचे। जबकि आरोपी ने सक्सेफुल ट्रांजेक्शन का मैसेज और बैंक से रुपए कटने का भी मैसेज दिखाया था।
आरोपी का पता सजी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, और कड़ाई सेपूछ ताछ करने पर उसने अपना गुनाह काबुल कर लिया है।