रायपुर के लोगों के लिए जीवन में पहली बार क्रिकेट के लेजेंड्स खिलाड़ियों को खेलते देखने का सुनहरा अवसर मिला है । लेकिन इस मौके को दर्शक अपनी लापरवाही से गवां सकते हैं. कोरोना का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है । साथ ही लोग मैच देखने के लिए बिना मास्क और सैनिटाइजर के स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। जिससे ना सिर्फ उन्हें कोविड का खतरा है बल्कि खिलाड़ियों के ऊपर भी मुसीबत आ सकती है। लिहाजा दर्शकों को चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा मैच घर पर बैठकर ही देखें। यदि वो स्टेडियम जाना भी चाहते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करें।ताकि ये टूर्नामेंट सुरक्षा के उपायों के साथ सम्पन्न हो सके। वृद्ध, बच्चे और जो लोग बीमार हैं उन्हें स्टेडियम में आने की जरूरत नहीं है और वे घर पर रहकर इन मैचों को कलर्स सिनेप्लेक्स, रिश्ते सिनेप्लेक्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देख सकते हैं। लोगों को इस दौरान आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए जिससे इवेंट का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके और वे बीमार पड़े बिना मैचों का आनंद उठा सकें।