भिलाई। खुड़मुड़ा गांव में 4 लोगों के हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड परिवार का बेटा निकला। उसी ने ही प्लान बनाकर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच के दौरान आरोपी गंगाराम सोनकर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। वहीं तीन अन्य आरोपियों ने गंगाराम का साथ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी गंगाराम ने 4 एकड़ की जमीन हथियाने के लिए परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने 87 दिनों बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DGP डीएम अवस्थी आज मामले का खुलासा कर सकते हैं।
यह है पूरा मामला
राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर से बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। यहां खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। शुरुआती जांच में दो महिलाओं के शव मिले थे, वहीं पिता और बेटा लापता बताए गए थे। जांच के दौरान पिता और बेटे की लाश पानी की टंकी से बरामद हुई थी।