देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र में नागपुर सहित कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है मुंबई से कि बीएमसी ने सरकारी कर्यालयों और स्कूलों को लेकर नया निर्देश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार BMC ने अपने दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह 50% उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म करे। इसके साथ-साथ अगले आदेश तक सभी शिक्षक ‘वर्क फॉर्म होम’ पैटर्न पर अपनी कक्षाएं लें और ई लर्निंग को बढ़ावा दें।
बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल, रेस्टॉरेंट को लेकर आदेश जारी किया था कि स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर नागपुर में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। साथ ही दुकानों के खुलने और बंद करने के समय को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार शहर में अब किराना, फल, सब्जियां, मांस-मटन की दुकानें दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी।