आमिर खान ने हाल ही में अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया। एक पोस्ट लिखकर आमिर ने इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। अब जब वह मीडिया के सामने आए तो इस सवाल का जवाब खुद दिया।
आमिर खान मंगलवार को मुंबई में फिल्म कोई जाने ना की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट हुए। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों सोशल मीडिया को छोड़ दिया तो उन्होंने कहा कि ‘आप लोग अपनी थ्योरीज मत लगाइए। मैं अपनी थुनकी में रहता हूं। सोशल मीडिया पे हूं कहां मैं, मुझे लगा कि यार वैसे भी कुछ डालता नहीं हूं मैं।‘
क्या उन्होंने अपने प्रशंसकों को अलविदा कह दिया? इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने कहा कि ‘अलविदा नहीं, मैं तो इधर ही हूं, कहीं जा नहीं रहा हूं। इससे पहले भी तो कम्यूनिकेट (संपर्क) करते ही थे। अभी इसमें मीडिया का रोल ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि अब मैं मीडिया के जरिए ही अपने ऑडियंस से बात कर पाऊंगा। आपको तो खुश होना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है आप पे।‘
बता दें कि आमिर खान ने बीते रविवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया और उसके अगले ही दिन सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। आमिर ने चार साल के अंदर ही सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि वे पहले भी इस माध्यम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे।