जमीन का किराया नहीं मिलने से परेशान महिला बेटियों के साथ पानी टंकी में आत्महत्या की नियत से चढ़ गई। जिसे कुछ देर बाद समझा कर नीचे उतारा गया। महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं कीकार्रवाई, महिला बेटियों समेत सुसाइड के लिए चढ़ी टंकी पर
पूरा मामला रेहटी थाना क्षेत्र का खड़गांव का है जहाँ सीमा गोस्वामी को उनके पिता ने 2 एकड़ जमीन दी थी जिसे सीमा हर साल किराए पर देती थी। इस वर्ष उनकी जमीन का उनके जीजा लक्ष्मण पूरी ने उनके पैसे नही दिए जिससे उन्हें जीवनयापन में परेशानी होने लगी। सीमा पैसों के लिए रेहटी थाना में विगत तीन दिन से आ रही थी और कह रही थी कि मेरे पैसे दिला दें। लेकिन तीन दिन से रेहटी पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की। जिससे व्यथित हो कर सीमा रेहटी की कोलार कालोनी थाना और तहसील के बीच की पानी की टंकी पर चढ़ गई । करीब 3 घंटे बाद SDM बुदनी शैलेन्द्र हिनोतिया के समझाईश के बाद महिला बच्चों समेत पानी की टंकी से नीचे उतरी । जिसके के बाद पुलिस ने महिला जिस पर आरोप लगा रही उसे बुला कर महिला के पैसे दिलवाए।
लेकिन इन सब के बाद यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री की खुद की विधानसभा में न्याय नही मिलता जब तक की कोई अपनी जान हथेली पर ना रख ले।