जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने 189 नग हीरों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी अनुमानित कीमत 5.50 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति अवैध हीरों की तस्करी कर उन्हें जगदलपुर ले कर आया है और हीरे बेचने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने चांदनी चौक जगदलपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पहले उसकी घेराबंदी कर पूछताछ की गई।
पूछताछ पर संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया लाल रंगारी (68) पिता सहदेव राम रंगारी, निवासी कोंडागाँव बताया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 189 नग हीरा बिना तराशा हुआ मिला, हीरे के संबंध में जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरोपी कहैन्या लाल रंगारी द्वारा अवैध रूप से बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते पाये जाने पर इसके विरूद्व थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर 189 नग हीरों को जप्त कर लिया गया है। जब्त किया गए हीरे 86 कैरेट का है जिनकी कुल अनुमानित कीमत 5 लाख 50 हज़ार रुपए है । बता दें कि जब्त हिरा बिना तराशा हुआ है , तराशने के बाद इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग इलाके में हीरों की खदानें हैं। यहाँ अक्सर अवैध हीरा तस्करी की खबरें आती हैं। विशषज्ञों के अनुसार अवैध हीरे छत्तीसगढ़ से निकल कर मुंबई और सूरत जाते हैं जहाँ ये वैध हीरों के साथ मिला दिये जाते हैं।