देश में फिर से कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। वही कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थानीय बसों के संचालन पर आज यानी गुरुवार से अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही शहर के सभी गार्डन और पार्क में ताले जड़ दिए गए हैं।
बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से आने लगे है, ज्यादा मामले आने वाले राज्यों में यह राज्य भी शामिल है. बुधवार को गुजरात में बुधवार को यहाँ कोरोना के 1,122 नए मामले सामने आए थे. सूरत में सबसे अधिक 353 नए मामले आए. इसके अलावा अहमदाबाद 271, वडोदरा 114 और राजकोट में 112 संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई.
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को आज से निलंबित कर दिया गया है. ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा. वहीं गुजरात में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण अहमदाबाद के सभी उद्यान और पार्क आज से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है.