रायपुर। एटीएम में रकम डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी गिरफ्तार हुआ है। आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर पुलिस ने गबन का केस दर्ज किया था। आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न एटीएम में 28 लाख रुपए कम डाले थे। आडिट में खुलासा होने के बाद कंपनी ने केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद डीडी नगर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सर्विस कंपनी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
दरअसल, राइटर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कैश मैनेजमेंट कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत भूषण गांधी ने डीडीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा भिलाई करंसी चेस्ट से मुकेश सिंह ठाकुर और धर्मेंद्र रात्रे एटीएम ऑफिसर के रूप के कार्यरत है।
दोनों नकद रुपए लेकर विभिन्न एटीएम में लोड करने का काम करते हैं। इसके अलावा किसी भी एटीएम मशीन वाल्ट के लिए दो पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, जिसका पासवर्ड इन दोनों के पास था।
ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कंपनी के ऑडिट जांच में यह पाया गया कि सुंदर नगर, गुढ़ियारी, रेलवे स्टेशन, पंडरी कपड़ा मार्केट और पांडेय नर्सिंग होम स्थित एटीएम में जितना रकम डालना था उतना नहीं डाला। इस तरह मुकेश ठाकुर और धर्मेंद्र ने कुल 27 लाख 73 हजार 700 रुपए का गबन किया है।
दोनों की गबन मामले में हुई गिरफ्तारी
इस मामले में डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि कंपनी की शिकायत पर गबन का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों एटीएम कर्मचारियों ने एटीएम मशीन में डालने वाले पैसों का गबन किया है।