बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक नहीं बल्कि 2 कांग्रेसी नेताओं के साथ जमकर मारपीट की गई और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों मामले बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हैं।
बता दें कि N1 कांग्रेसी नेताओं के साथ में मारपीट के मामले में अब तूल पकड़ने लगा है। जहां पहला मामला शहर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक से जुड़ा हुआ है, जिस में बीती रात प्रमोद नायक की कॉलोनी ग्रीन पार्क में रहने वाले 2 पड़ोसी युवकों ने उनके साथ ना सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि राड और डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं दूसरा मामला महापौर क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान रघुराज सिंह स्टेडियम में कांग्रेसी नेता बाटू सिंह के साथ हुआ। जिसमें दिलीप सिंह नाम के कोच ने कांग्रेसी नेता के अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध होकर सभी के सामने डंडे और स्टिक से कांग्रेसी नेता बाटू सिंह की जमकर पिटाई कर दी।
दोनों ही मामले में बिलासपुर पुलिस के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से और किन परिस्थितियों में यह घटना हुई है। अब दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कुछ नेता और जनप्रतिनिधियों ने शहर के एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
हालांकि पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में उन्होंने डीएसपी राय को ज्ञापन दिया और इस मामले में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बहरहाल कांग्रेसी नेताओं के साथ हुए इस मारपीट की घटना ने कई सवाल भी खड़े किए हैं और अब पुलिस की जांच करवाई के साथ इस मामले में तूल पकड़ लिया है। विपक्ष में बैठे नेता ने इसे अपनी ही तरीके से परिभाषित करने की कोशिश की है। इन्होंने इसे कांग्रेसी नेताओं की गुंडागर्दी से जोड़कर देखा है।