बेमेतरा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेमेतरा ने कल जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में स्वाध्याय विद्यार्थियों से जनभागीदारी शुल्क लेने का विरोध किया ज्ञात हो की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा वर्तमान समय अंतराल में स्नातक नियमित एवं स्वाध्याय विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भराया जा रहा है उक्त परीक्षा फॉर्म की सत्यापित हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करते समय स्वाध्यायी विद्यार्थियों से 430 रुपए जनभागीदारी शुल्क के रूप में लिया जा रहा है जबकि विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार स्वाध्यायी विद्यार्थियों से केवल अग्रेषण शुल्क ही लेना है, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की शुल्क महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से नहीं लेना परंतु वर्तमान में विश्वविद्यालय के अधिसूचना के विपरीत महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है जो अनुचित है उक्त विषय मे उचित कार्यवाही ना होने की स्थिति में एबीवीपी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी इस अवसर पर विभाग संयोजक मनोज वैष्णव जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा नगर सह मंत्री रौनक चावला मुस्कान कोठारी महाविद्यालय सहप्रमुख पुण्यांश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष राजकुमार वासु कमलेश के साथ-साथ एबीवीपी के समस्त कार्यकर्ता एवं सामान्य विद्यार्थी उपस्थित थे।