बेमेतरा:- ज़िला के बेमेतरा सिटी पुलिस के स्टाफ को खुफिया तन्त्रो व मुखबिर के माध्यम से विगत पूर्व सूचना मिली कि दो युवक ग्राम बैजलपुर में संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है।जिसपर पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर दोनो संदिग्ध युवकों को पकडा गया। एवं पुछताछ करने पर उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। कडाई से पुछताछ करने पर दोनो युवको ने अपना नाम खमतराई के राहुल तांडी पिता बंधु तांडी(उम्र 20 साल) एवं दूसरा रायपुर के खमतराई के ही दीनू निषाद पिता तिजराम निषाद उम्र (20 साल)बताए । पुछताछ के दौरान उक्त दोनो संदेहीयों ने बताया कि करीब 15 दिनों से पिकरी बेमेतरा में अपने दोस्त महेश निषाद के साथ रह कर दिन में ग्राम जेवरा बेमेतरा में गन्ना मशीन चलाते है रात्रि में ग्राम जमघट बेरला निवासी सुरेश निषाद के साथ बैंक एवं सोनार दुकान में चोरी किया करते थे। हम दोनो व सुरेश निषाद व महेश निषाद के साथ मिलकर ग्राम सरदा स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स, कुसमी ग्रामीण बैंक, बारगांव ग्रामीण बैंक, आस्था ज्वेलर्स/बर्तन दुकान बालसमुंद बेमेतरा, ग्राम भुमिया सदगुरू मोबाईल शाप, तरपोंगी में जनकलाल सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान एवं अन्य स्थानो से भी चोरी करना स्वीकार किये।और बताया कि हम दोनो माल को सुरेश निषाद के पास रख कर उसे सिमगा में कबाड का धंधा करने वाले 1.मोहम्मद कदीम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 23 साल वार्ड नं 03 अजाद चौक सिमगा 2. प्रकाश देवांगन पिता गनपत देवांगन उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 04 शीतलापारा जिला बलौदाबाजार के पास बेचता था तथा चोरी किये एक नग मोबाइल को ग्राम संडी निवासी खिलेश्वर साहू पिता बद्रीराम साहू उम्र 20 साल साकिन संडी के पास बेचना बताया। जिस पर से अपराध से संबंधित उक्त मोबाईल एवं खरीदने वाले को पकडा गया।आरोपी मोहम्मद कदीम उम्र 23 साल एवं प्रकाश देवांगन उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 04 शीतलापारा सिमगा के कब्जे से चांदी का ब्रेसलेट, चाबी कडा, मुर्ती, सिक्का, पायल, पैर पट्टीख् कर्धन, बिछिया, पैरी, एवं अन्य चांदी के आभुषण करीब 02 किलो 500 ग्राम नये पुरानी चांदी के जेवर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये एवं खिलेश्वर साहू उम्र 20 साल साकिन संडी के कब्जे से एक नग मोबाईल करीब 10,000/- रूपये एवं आरोपी राहुल तांडी एवं दीनू निषाद के निशादेही पर उनके मकान से एक नग मोटर सायकल एफजेड कीमती करीब 70,000/- रूपये, 02 नग कैमरा निकौन/कैमरा, 02 नग मेमोरी कार्ड, 06 नग इयरफोन, 02 नग चार्जर, 05 नग मोबाईल की बैटरी कीमती करीब 60,000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 310000/- रूपये ( तीन लाख दस हजार रूपये) को बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के पुछताछ में जिला बेमेतरा की 05 चोरी 1. थाना बेमेतरा का अपराध क्र. 03/ 2020 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्र. 88/2021 धारा 379 भादवि, थाना बेरला के अपराध क्र. 46/2019 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्र. 387/2019 धारा 457, 380, 427 भादवि, अपराध क्र. 44/2020 धारा 457, 380 भादवि एवं रायपुर जिले की 02 चोरी अपराध क्र. 09/2020 धारा 457, 380 भादवि, क्र. 95/2021 धारा 457, 380 भादवि, जिला बलौदाबाजार थाना सिमगा की 01 चोरी, के मामले में चोरी करना स्वीकार किये है। मामले में फरार आरोपी सुरेश निषाद व महेश निषाद की पतातलाश की जा रही है।जिसमें आरोपियो 1. राहुल तांडी पिता बंधु तांडी उम्र 20 साल साकिन खमतराई रायपुर 2. दीनू निषाद पिता तिजराम निषाद उम्र 20 साल साकिन खमतराई रायपुर को धारा 379, 380,427, 457, 34 भादवि 3. मोहम्मद कदीम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 23 साल वार्ड नं 03 अजाद चौक सिमगा धारा 414 भादवि 4. प्रकाश देवांगन पिता गनपत देवांगन उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 04 शीतलापारा जिला बलौदाबाजार धारा 411 भादवि 5. खिलेश्वर साहू पिता बद्रीराम साहू उम्र 20 साल साकिन संडी धारा 411 भादवि एवं धारा 41(1-4)/379 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र. आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक रविंद्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, पंचराम घोरबंधे, राजेन्द्र जयसवाल, पीलाराम साहू, ज्ञानेश्वर शुक्ला एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।