भिलाई। 13 मार्च से शुरू हुआ टूर्नामेंट 20 मार्च तक बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स में चला। शनिवार को टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा उपस्थित रहे।
इस आइटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में अंडर.18 के खिलाड़ी भाग लिए। इसमें अमेरिकाए फ्रांसए बेल्जियमए रोमानियाए कजाकिस्तान से लगभग 13 खिलाड़ी और भारत के 18 खिलाड़ी सहित 110 खिलाड़ियों ने अपनी प्र्रतिभा का जौहर दिखाया। सोमवार को छ्त्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईयां उइके ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा भी मौजूद थे। भिलाई स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इस प्रतियोगिता का आयोजक है। सिविक सेंटर के टेनिस कोर्ट में मुकाबले के सभी मैच खेले गये।
छत्तीसगढ़ से दो बालिकाओं ने मुख्य दौर में अपना स्थान बनाया था। मिली चुग को सीधा प्रवेश मिला है एवं वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रदेश की पाखी भट्ट को भी जगह मिली थी। इसके साथ ही इंडिया के सभी टाप रैंकिंग जूनियर प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। टाप सीड यूएसए के निखिल निरंजन हैंए जिनकी वर्ल्ड रैंक 257 है। गर्ल्स में टाप सीड संजना श्रीमाला इंडिया हैए जिनकी वर्ल्ड रैंक 341 है।