रायपुर । छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन काफी मायने रखता है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर में अपने मंत्रिमंडल के साथ एक बड़ी मंत्रणा करने जा रहे हैं, जिसका असर पूरे प्रदेश में नजर आएगा।
बीते 5 दिनों के दौरान कोरोनावायरस ने प्रदेश में जैसा असर दिखाया है उसने एक बार फिर से पूरे प्रदेश को खौफजदा कर दिया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 व 17 मार्च को 800 के पार नए संक्रमित सामने आए थे। वही 18 और 19 मार्च को आंकड़ा हजार के पार हो गया।
शनिवार को कोरोना दो कदम और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में करीब 13 सौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रदेश में बढ़ते हुए आंकड़े स्वाभाविक तौर पर डराने वाले हैं ऐसे में कोई बड़ा निर्णय सरकार को लेना पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात को बार-बार दोहराया है कि वे लॉक डाउन के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पर दूसरी तरफ से सच्चाई से इंकार भी नहीं किया जा सकता कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।
बहरहाल देखने का विषय यह होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल कोरोनावायरस के नियंत्रण के लिए कैसा निर्णय लेते हैं।