धीवर समाज के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में चंद्रविजय धीवर बने धमधा परगना राज के अध्यक्ष
धमधा:- धीवर समाज का काम चुनौती भरा होता है। समाज के लोगों की क्षमता और वरिष्ठ सदस्य बलिराम सपहा की समाज सेवा को नमन करते हुए।मैं सराहना करता हूं वही समाजसेवी स्वर्गीय घसिया राम धीवर को याद करते हुए नमन करता हूं। धीवर समाज की सेवा और उपलब्धियों को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता छत्तीसगढ़ धीवर ढीमर समाज धमधा राज परगना के वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने उक्त बातें कही आगे कहा कि धीवर समाज के विकास देखते ही बनता है। एकजुटता से जुड़ा हुआ है, समाज है।फायदा नुकसान की परवाह किए बगैर नीतिगत सिद्धांत से कार्य करते हैं। ऐसे समाज को मैं नमन करता हूं केंद्र सरकार ने मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय के साथ कई लाभकारी योजना बनाई है।जिसका लाभ मिल रहा है। बाफना ने कहा कि कोरोना से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है। वह प्रशंसनीय है। जनता को राहत देने वाली सराहनीय कार्य है सभी जगह वैक्सीन का स्वागत हो रहा है। वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों को जनता माफ नहीं करेगी सबसे पहले वैक्सीन बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी की चिंतन को जाता है। धीवर समाज ने जो सम्मान दिया है।उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा भगवान राम की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमन यादव ने भी सभा को संबोधित किया संचालन सुरेश धीवर व आभार कृष्ण कुमार धीवर ने किया वही ढीमर समाज धमधा परगना का चुनाव संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष चंद्र विजय धीवर सचिव हेमंत धीवर कोषाध्यक्ष संतोष धीवर बनाए गए संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के द्वारा समाज हित में कार्य करने वालों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर पार्षद भूषण धीवर हिम्मत धीवर आरुणि दानी अशोक यादव संदीप टोनडरे चंद्रिका भट्ट चेतन सोनकर बलीराम धीवर प्रदीप ताम्रकार राम कुमार ढीमर सांसद प्रतिनिधि अरविंद ताम्रकार विजय धीवर किशन धीवर पुष्पाल धीवर किन्नू राम ढीमर फूलचंद धीवर अशोक ढीमर के साथ काफी संख्या में धीवर समाज के लोग उपस्थित थे।