बेमेतरा/थानखम्हरिया:- खम्हरिया स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम करमु मेन रोड अपने घर के सामने चबुतरा में बैठकर रामेश्वर निषाद एवं वार्ड नं. 01 खम्हरिया के रहने वाले भूपेश नारंग अपने मकान में सट्टा पट्टी सट्टा आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर खम्हरिया स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपी 1. रामेश्वर निषाद पिता हरि निषाद उम्र 55 वर्ष ग्राम करमुं थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 2120/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त 2. भूपेश नारंग पिता पंचराम नारंग उम्र 35 वर्ष वार्ड नं 01 खम्हरिया जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,630/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त उपरोक्त 02 प्रकरण में 02 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5,750/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप. निरीक्षक टी. आर. कोसिमा, आरक्षक नुरेश वर्मा, संजीव साहू, अर्जुन ध्रुर्वे, रतन श्रीवास, मुकेश चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
थानखम्हरिया पुलिस की रेड में दो सटोरिया सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ धराये
Leave a comment