रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। फाइनल में इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। पिछले साल लीग स्टेज पर इंडिया के हाथों श्रीलंका को मात भी मिल चुकी है।
दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है। लीग स्टेज की बात करें तो इंडिया लेजेंड्स पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, उसे लीग स्टेज में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था।
उसने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरी तरफ पिछले साल इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ हार झेलने के बाद से ही श्रीलंका ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस साल उसने लगातार 5 मैच जीते। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों फाइनल में भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। पिछले दोनों मैचों में तेंदुलकर और युवराज के बल्ले से जमकर रन निकले। वहीं श्रीलंका के तिलकरत्ने और उपुल थरंगा भी शानदार फॉर्म में हैं।