बस्तर। झीरम नक्सली हमले को लेकर पूर्व विधायक उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने बस्तर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस पूरे घटनाक्रम और हत्या की साजिश को लेकर ये एफआईआर उन्होंने कराई है। जितेंद्र मुदलियार ने बस्तर पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर जल्द से जल्द जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि जीरम घाटी हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार भी मारे गए थे। बस्तर पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
उल्लेखनीय है कि 25 मई, 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर नरसंहार को अंजाम दिया था। मौत का तांडव करने के बाद उन माओवादियों ने एक तरफ जहां लाशों के ईर्द-गिर्द जश्न का नाच किया था, उसके बाद इस नरसंहार की जिम्मेदारी भी ली थी। इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। झीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी। दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार सहित कई कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।