रायपुर। बीते 60 सालों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की सत्ता पर कब्जा जमाने वाले व्यापारी एकता पैनल को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। व्यापारियों ने इस बार सत्ता की कमान जय व्यापार पैनल के हाथों सौंप दिया।
व्यापारी एकता पैनल की ओर से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे योगेश अग्रवाल को जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार अमर परवानी में उन्नीस सौ से अधिक मतों से पराजित कर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इतिहास रच दिया है।
यह पहली बार है जब 6 दशकों बाद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की सत्ता किसी दूसरे हाथ में पहुंची है। व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने इस हार का जिम्मा लेते हुए कहा कि नए पदाधिकारियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं।
जिला मंत्री प्रत्याशियों में शंकर बजाज, नीलेश मूंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र गोलछा, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू और जनक वाधवानी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।
जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशियों में महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हरचंदानी, पाल सिंह छाबड़ा, अमृत लाल पटेल, मनोज जैन और हीरा माखीजा ने जीत हासिल की है।