धमधा:- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ,राजप्रधान धमधा। राज के सुगम निर्वाचन 4 अप्रेल दिन रविवार समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सम्पन्न होंगे धमधा राज के राजप्रधान श्री प्रेमलाल बबला वर्मा राजप्रधान के प्रत्यासी है चुनाव कार्य निर्पेक्ष निर्वाचन करने के लिए श्री अनिल नायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वार श्री तुकाराम वर्मा को रिटर्निग ऑफिसर ,श्री गजानंद वर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।धमधा राज में 60 मतदान केंद्र में 10 केंद्र बनाया गया है प्रत्येक केंद्र के लिए दो .दो केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया है ।प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए 3 चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है ।चुनाव संबंधित दिशानिर्देश व प्रशिक्षण कुर्मी भवन भिंभौरी में रखा गया । बैठक प्रारम्भ कुर्मी समाज के पुरोधा माता वीणापाणी की तैल्या चित्र में पुष्प समर्पण कर स्वजाति को श्रद्धांजलि समर्पण किया है । प्रथम पाली 12 बजे से 60 ग्राम इकाई दूसरा पाली में 60 पीठासीन अधिकारी गण उपस्थित होकर सामाजिक सुगम चुनाव 2021 के लिए आवश्यक दिशानिर्देश नियमावली की प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । प्रत्येक मतदान केंद्र में शिक्षा विभाग के कर्मचारी रिटायर शिक्षक,कार्यरत शिक्षकों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए मतदान अधिकार 1 ,मतदान अधिकारी 2 का नियुक्त किया गया है जो निर्धारित दिवस 4 जनवरी 2021 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान केंद्र में उपस्थित रहकर चुनाव सम्पन्न करायेगे प्रत्येक 2 घंटा में मतदान की जानकारी केंद्र प्रभारी द्वारा संकलन कर धमधा राज के कंट्रोल रूम में रिपिटिंग किया जाएगा जिसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिया जाएगा चुनाव संबंधित आवश्यक तैयारी धमधाराज द्वारा किया गया है आज प्रशिक्षण में उपस्थित ग्राम इकाईयो जो वोटर लिस्ट प्रदान किया गया है सामाजिक चुनाव में कोविड-19 के दिशानिर्देश को कड़ाई से पालन करने का निर्णय लिया गया मतदान में मतदाता को मास्क लगाना अनिवार्य होगा । प्रशिक्षण स्थल में मनोज वर्मा ग्राम इकाई भिंभौरी द्वारा स्वल्पाहार का ब्यवस्था किया गया क्षेत्रप्रधान श्री कमलनारायण वर्मा ,अरुण वर्मा,पुष्कर वर्मा,गिरेंद परगनिहा,अजय वर्मा चुनाव अधिकारी मनोज वर्मा कुंजबिहारी चंद्रवंशी,सुधीर वर्मा,रोहित वर्मा,गजाधर वर्मा,ललित टिकरिहा,महेंद्र वर्मा,राजेश वर्मा,फत्तेराम वर्मा लेखराम वर्मा,प्रफुल्ल वेरमहेम्प्रकाश वर्मा,नरोत्तम ,योगेंद्र वर्मा,दीपक आडिल, तुगन वर्मा रमेश वर्मा,जोगीराम वर्मा,हिवनारायन वर्मा,घासीराम वर्मा, गजेंद्र वर्मा,सतीश परगनिहा,गोविंद वर्मा गोपेश वर्मा दुष्यंत परगनिहा,शत्रुहन वर्मा,महेश वर्मा,अनिल वर्मा,प्रदीप परगनिहा,संजय परगनिहा,राजेश चंद्रवंशी, सभी पीठासीन अधिकारियों उपस्थित होकर सामाजिक निर्वाचन सुगमता से सम्पन्न कराने का संकल्प लिया गया।