धमधा:- ब्लॉक मुख्यालय धमधा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रहे वृक्षों के अवैध कटाई पर अंकुश नहीं लग पाया है जिसके चलते धमधा क्षेत्र से लगभग प्रतिदिन 30 से 35 मेटाडोर एवं ट्रकों पर अवैध कटाई करके भारी मात्रा में दुर्ग भिलाई रायपुर कुम्हारी परिवहन किया जा रहा है इधर वन विभाग के आला अफसर पुलिस विभाग के आला अफसरों की नाक के नीचे से लकड़ी तस्करी का गोरखधंधा निरंतर जारी है शासन प्रशासन को चाहिए इधर हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत लाखों की तादाद में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें एक भी पेड़ सुरक्षित नहीं बच पा रहे दूसरी तरफ देखा जाए अवैध कटाई का सिलसिला लगातार जारी है जिससे पर्यावरण काफी दूषित हो रहा है वही पुलिस विभाग वह वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दो सौ रुपए लेकर गाड़ियों को पार करा रहे वहीं इस कारोबार में ग्रामीण कोचिया के चक्कर में दलालों के माध्यम से अवैध लकड़ी तस्करों का हौसला बुलंद है रात के अंधेरे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैगोना,कहुआ,इमली ,आम एवं फलदार वृक्ष इमारती लकड़ी का तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है अवैध परिवहन कर्ता इमारती प्रजाति के लकडियो को ऊपर से तिरपाल ढक कर अवैध परिवहन का सिलसिला लगातार जारी है इस बात की जानकारी विभाग के अधिकारियों को तो नही लेकिन कर्मचारियों को जरूर जानकारी में है जनहित में शासन प्रशासन को चाहिए कि अवैध लकड़ी तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए अभी तक बड़ी कार्यवाही नही होने से लकड़ी तस्करो एवं कोचियों का हौसला बुलंद है ।