रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में 16 मार्च से कोरोनावायरस ने जो रफ्तार पकड़ा है वह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 16 मार्च को जहां 800 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई थी तो 22 मार्च को हुआ पंद्रह सौ पार कर गया। सीधे तौर पर महज सप्ताह भर के भीतर आंकड़े दोगुने हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोनावायरस की वजह से हो रही मौतें भी लगातार बढ़ रही है। सिर्फ सप्ताह भर के भीतर ही 53 नए लोगों की मौत इस बात का गवाह हैं।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के आला मंत्रियों ने भले ही लॉक डाउन से इनकार कर दिया है लेकिन बिगड़ते हालात को लेकर इस पर मंथन की बात उन्होंने कही है। इससे यह मान लेना कि प्रदेश में लॉक डाउन नहीं किया जाएगा गलत और निराधार हैं।
हालांकि सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लॉक डाउन ही एकमात्र उपाय नहीं है बल्कि दिए गए निर्देशों का पालन करते रहने से कोरोनावायरस की चपेट में आने से बचने का सबसे सही और कारगर तरीका है।
सोमवार को छग में 1525 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 25 हजार 678 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 12 हजार 511 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9205 हो गई है।