बेमेतरा/दुर्ग:- बीते साल आज के ही दिन 22 मार्च के बाद लॉक डाउन लगा था। जिले के लोगों ने इस वर्ष में काफी संघर्ष किया।साथ ही कई लोगों ने इस साल व पूर्ण लॉक डाउन के दौरान समाजसेवी संस्था, फ्रंट लाइन के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,पुलिस विभाग, लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं।लगातार एक वर्ष से कोरोना का दौर जारी रहा है जो वर्तमान में भी जारी है। स्थिति ऐसी है कि जिले में अब तक करीब 5223 से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।वही दुख की बात है कि इन संक्रमितो में 65 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे बड़ी राहत की बात रही है कि जिले में अब तक 5223 लोग इस बीमारी से लड़कर बच चुके हैं।वर्तमान में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।अभी भी शासन प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के नियमों का पालन करने की अपील भी लगातार की जा रही है।इसके अलावा नगर पालिका व जिला प्रशासन भी इस पूरे कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद के लिए आगे रही है।कोरोना संकट काल में फुटकर व्यापारियों के कार्य पूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं।वही रोजमर्रा के जीवन यापन करने वाले कुछ लोगों को व्यापार करने को आर्थिक संकट बना हुआ है।