कोरोना के खिलाफ जंग लगातार बड़ी होती जा रही है। बीते साल मार्च का ही वह महीना था, जब पीएम मोदी ने कोरोना के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया, उसके बाद कोरोना की रफ्तार को देखते हुए देश को लाॅक डाउन किए जाने का कड़ा फैसला लेना पड़ा था। एक बार फिर उसी दौर की वापसी हो गई है। चिंता का विषय यह है कि बीते एक साल के दौरान कोरोना से लड़ते हुए लाखों लोगों की जान चली गई है और यह सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश की राजधानी दिल्ली हो, आर्थिक राजधानी मुंबई हो या छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सभी जगहों पर हालात बिगड़े हुए हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के साथ जारी जंग के खिलाफ नए सिरे से बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने आज प्रदेश के हर हिस्से में सायरन अभियान शुरु कर दिया है और खुद भी लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क पर उतर आए है। इसके बाद भी यदि प्रदेश की जनता लापरवाही बरतती है, तो निश्चित तौर पर उसका दुष्परिणाम सामने आएगा।
हमें लॉकडाउन की ओर नहीं जाना है, लेकिन असावधान भी नहीं होना है। हम सब #COVID19 के विरुद्ध एकजुट हो जायें।
काम-धंधे चलते रहें, लेकिन मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क pic.twitter.com/MfdVsEzU7P
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 23, 2021
तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह ठीक 11 बजे सायरन बजा और सीएम शिवराज ने मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। सीएम शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनता से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष आम जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बनने का संकल्प दिलाया। सायरन बजने के साथ लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर संकल्प दिलाया।