रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना पर निशाना साधा है। उन्होंने असम में गरीबों की स्थितियों को लेकर एक ट्वीट किया हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी से पूछना चाहा है कि उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को चूल्हा और सिलेंडर को दे दिया गया है, लेकिन उसमें गैस भरवाने के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
सीएम बघेल ने इस बार जिस मसले को साधा है, वह हर घर की कहानी है। यहां पर केवल गरीबों की बात नहीं है। मध्यम वर्गीय परिवारों को बढ़ती गैस की कीमतों की वजह से हलाकान होना पड़ रहा है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ये है नरेंद्र मोदी जी की उज्ज्वला योजना का अंधियारा पक्ष। चूल्हा दे दिया पर गैस भरवाने के लिए पैसों का इंतजाम करने की जगह उनकी जेबें खाली कर रहे हैं। असम के चाय बागानों की यह पीड़ा भाजपा के थोथे वादों से नहीं मिटेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय असम में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस बीच एक ओर जहां मंच से केंद्र सरकार की तीखी आलोचना कर रहे वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं।
ये है नरेंद्र मोदी जी की उज्जवला योजना का अंधियारा पक्ष।
चूल्हा दे दिया पर गैस भरवाने के लिए पैसों का इंतज़ाम करने की जगह उनकी जेबें खाली कर रहे हैं।
असम के चाय बागानों की यह पीड़ा भाजपा के थोथे वादों से नहीं मिटेगी। @INCAssam https://t.co/Ob123nFXUb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2021