रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिनों पहले एक उच्च स्तरीय बैठक ली थी। इस बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक स्कूल और काॅलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है, वहीं लाॅक डाउन को लेकर कहा गया था कि फिलहाल जल्दबाजी नहीं की जा सकती, क्योंकि लाॅक डाउन लगाने का मतलब लोगों को आर्थिक नुकसान की तरफ धकेलना है। वहीं नए गाइड लाइन को लेकर भूपेश सरकार ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया था।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर प्रमुख शहरों में कोरोना का बढ़ता प्रभाव डराने लगा है। राजधानी से सटे टिवीन सिटी दुर्ग-भिलाई में भी संक्रमण का बुरा असर है। इस बात को ध्यान रखते हुए दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने आज नई गाइड लाइन जारी कर दी है। इस गाइड लाइन में निम्नलिखित बातों को शामिल किया गया है –
- सभी प्रकार से धरना प्रदर्शन, जुलुस, रैली प्रतिबंधित रहेंगे।
- धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक सभाएं प्रतिबंधित होंगी।
- धार्मिक स्थल केवल पूजा के लिए खुले रहेंगे, आयोजन नहीं किया जा सकता।
- शादी, अंतिम यात्रा जैसे कार्यक्रमों में केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।
- खेलकूद अथवा अन्य किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं होगी।
- होटल, रेस्टारेंट अथवा क्लब में होली मिलन समारोह प्रतिबंधित रहेंगे।
- नए अथवा पुराने कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेनी होगी।