पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। छत्तीसगढ़ में भी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमे एक नामी चैनल के पत्रकार को पुलिस को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं पत्रकार पर ब्लैकमेल करने के भी संगीन आरोप लगे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी पत्रकारों पर आरोप लगे हैं। यूपी के इटावा में इस बार महिला पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के साथ काम करने वाले तीन पत्रकारों को जांच के बाद गिरफ्तार किया है।
ALSO READ – कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर… दुर्ग कलेक्टर ने जारी किया… प्रतिबंधात्मक आदेश
ALSO READ : CRIME : पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी… थानेदार को जान से मारने की धमकी… बुरे फंसे सुनील नामदेव
तीन टीवी पत्रकारों पर आरोप
कोतवाली में तीन टीवी पत्रकारों चंचल दुबे, कुलदीप दुबे और प्रवीण दुबे के खिलाफ IPC की धारा 383, 392, 504 व 506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । कोतवाली में अपराध संख्या 115/2021 में इटावा के तीन पत्रकारों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिए जाने और गिरफ्तारी होने से मीडिया में हलचल है ।पुलिस के मुताबिक इटावा में सिद्धि नर्सिंग होम के संचालक से ब्लैकमेंलिग करने के आरोप में पुलिस ने तीन पत्रकारों को अरेस्ट किया है. जिसमे से इस पूरे केस की मास्टर माइंड एक महिला पत्रकार फरार है । तीनों पत्रकारों की गिरफ्तारी इटावा एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस ने की है । गिरफ्तार किए गए पत्रकारों में हिंदी खबर चैनल के मनोज कठेरिया, नेटवर्क 10 के कुलदीप दुबे और एक अन्य पत्रकार प्रवीण दुबे हैं। इन पत्रकारों की गिरफ्तारी की खबर के बाद से न्यूज वन इंडिया की महिला पत्रकार चंचल दुबे फरार हो गयी है। इसकी तलाश में इटावा कोतवाली पुलिस छापेमारी कर रही है.
महिला पत्रकार मामले के बाद फरार
चर्चा है कि नर्सिंग होम से संबंधित एक खबर को रोकने और नर्सिंग होम को सीज होने से बचाने के एवज में इन चारों पत्रकारों ने नर्सिंग होम संचालक से एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी। बावजूद इसके नर्सिंग होम को सीएमओ ने सीज कर दिया। इस कथित रिश्वत की रकम को वापस करवाने के लिये संचालक के मामा और इटावा के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी सिंह ने इन चारों पत्रकारों से मामले को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन इन पत्रकारों ने ब्लैकमेलिंग की रकम को वापस नहीं किया। इसके बाद नर्सिंग होम संचालक ने इन चारों पत्रकारो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया । पुलिस ने तीन पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस प्रकरण की वायरल आडियो से भी साबित हो रहा है कि इन पत्रकारों ने नर्सिंग होम संचालक से ब्लैकमेलिंग की है।
ALSO READ -सार्थक टीएमटी फैक्ट्री में ब्लास्ट… 7 मजदुर घायल… 1 की मौत
CG ब्रेकिंग : सार्थक टीएमटी फैक्ट्री में ब्लास्ट… 7 मजदुर घायल… 1 की मौत