रायपुर। बीते दस दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव का असर विभिन्न बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। विशेषकर हफ्ते भर पहले जिस थोक सब्जी बाजार में सुबह से ग्राहकों और कारोबारियों की भीड़ लग जाती थी। वहां मंगलवार को थोड़ा सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कोरोना का प्रभाव सब्जियों की आवक पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है और आवक काफी अच्छी है। इसकी वजह से ही कीमतों में गिरावट बनी हुई है।
थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि बीते हफ्ते भर में ही सब्जी बाजार में ग्राहकी 20 फीसद तक घट गई है। अच्छी बात यह है कि सब्जियों की लोकल के साथ बाहरी आवक भी काफी अच्छी है। इसके चलते कीमतों में किसी भी प्रकार से तेजी नहीं है। साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते सब्जी मंडी में कोरोना के नियमों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सब्जियों की आवक काफी अच्छी रहने के कारण कीमतों में गिरावट है।
कीमतों में गिरावट : सब्जियों की आवक अच्छी रहने के कारण सब्जियों के भाव में अभी भी गिरावट बनी हुई है। चिल्हर में टमाटर अभी भी 20 रुपये का दो किलो, बैगन 20 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो,लौकी 10 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो तक बिक रही है। वहीं दूसरी ओर आलू-प्याज के दाम भी अब कम हो गए है। प्याज इन दिनों 25 रुपये किलो तक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों की आवक काफी अच्छी है और कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।