रायपुर। नारायणपुर में मंगलवार को दोपहर DRG के जवानों पर हुए नक्सली हमले में 3 घायल जवानों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया है। 4 और अन्य जवानों को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।
नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक जयलाल उइके, प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, आरक्षक ड्राइवर करन देहारी, आरक्षक सेवक सलाम और सहायक आरक्षक विजय पटेल शहीद हुए हैं। सभी छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले हैं।
इसके अलावा 12 जवान घायल इस घटना में घायल हुए, जिसमें तीन को रायपुर लाया जा चुका है। जिसमें नारायण नेताम, उमेश सोरी और प्रेम चंद पात्रा शामिल है।
जिन 4 जवानों को नरायणपुर से रायपुर लाया जा रहा है, उनमें हेमचंद पात्र, रमेश शोरी, सकेंद्र नेताम और हेमेश्वर पात्र शामिल है।
बताते चलें कि डीआरजी बल के जवान नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान के बाद जिला मुख्यालय नारायणपुर लौट रहे थे। इस दौरान कन्हारगांव – कड़ेनार रोड में एक आईईडी विस्फोट में एक वाहन चालक और चार जवान शहीद हो गए। इस घटना में दो जवानों के गंभीर रूप से घायल तथा 12 अन्य जवानों को मामूली चोट आयी है। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है तथा घायल जवानों को उपचार के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है।