रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी के चॉपर में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण उड़ान भरने के 5 मिनट बाद वापस लौटना पड़ा। डीजीपी अवस्थी बीएसएफ के चॉपर से नारायणपुर जा रहे थे। शहीद जवान की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। चॉपर की ठीक करने की कोशिश जारी है। फिलहाल रायपुर एयरपोर्ट पर डीजीपी रुके हुए है।
बता दें कि नारायणपुर जिले के कड़ेनार में मंगलवार को जवानों से भरी बस को विस्फोटक से उड़ा दिया। विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए। 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
नारायणपुर में हुए नक्सली आईईडी ब्लास्ट में घायल 3 और जवानो को रायपुर लाया गया। सेना के एमआई-17 हैलीकॉप्टर से हालत गंभीर होने पर घायल जवानो को रायपुर लाया गया है। जिनके नाम जगिया, कश्यप, सोमधर, ध्रुव, लख्खू, राम, दोदी है। कल से सात घायल जवानो का इलाज रायपुर में चल रहा है।
कैंप से 3 किमी दूर हुआ ब्लास्ट
इसी दौरान दोपहर 4:15 बजे कड़ेनार और कन्हार गांव के बीच नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। यह घटना कड़ेनार कैम्प से लगभग 3 किमी की दूर मरोड़ा गाँव के पास हुआ है। आईईडी ब्लास्ट होते ही बस पुल के नीचे गढ्ढे में जा गिरी। नक्सली अटैक से जवानों के बस के परखच्चे उड़ गए।