मुंगेली। मनियारी जल संसाधन विभाग मुंगेली के अंतर्गत चातरखार से टेमरी तक आगर व्यपवर्तन योजना के तहत सीसी लाईनिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 15 करोड़ 59 लाख 38 हजार रूपये है। यह निर्माण कार्य विभागीय सतत निगरानी में गुणवत्तापूर्ण जारी है। लाइनिंग कार्य 4 भागों में हो रहा है। इस लाईनिंग निर्माण कार्य में राज्य सरकार की जमकर तारीफ हो रही है।
मालूम हो कुछ दिनों पूर्व ही मुंगेली कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अधोसंरचना एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा था कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन में नहर लाइनिंग निर्माण एजेंसी दिनरात मेहनत कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करा रही हैं। अब खेतों में समय पर पहुंचेगा पानी, मनियारी जल संसाधन विभाग ठेकेदार से करा रही गुणवत्तापूर्ण कार्य।
मनियारी जल संसाधन विभागमुंगेली द्वारा नहर लाइनिंग कराई जा रही है। इसमें अनेको गांवों के लोगों को काम मुहैय्या कराया गया है।कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही पूर्ण किया गया है एवम विभाग के पूर्ण निगरानी में सम्पादित किया गया है जिससे सभी नहरों के अंतिम छोर तक सिचाई के लिए पानी पहुँच रहा है जिसकी वजह से किसानों एवम ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
मिली जानकारी के अनुसार 69 मजदूर काम कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा दावा किया जा ऱहा है कि शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाएगा। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में अनेक नहरों की लाइनिंग हुई है।इनमें घास घास फूस के अलावा मिट्टी भी एकत्र हो गई है। इसे समय रहते सिंचाई विभाग के द्वारा काम किया जा रहा है। अगर सभी माइनरों का लाइनिग कार्य नही किया जाता तो अंतिम छोर तक सिचाई के लिए पानी पहुँचना सम्भव नही था इससे किसानों को ही आगामी दिनों में लाभ होगा। नहर के लाइनिंग काम जोरो से हो रहे है जिससे अब उम्मीद जताई जा रही है कि पानी की धार तेज होगी जिससे कि अंतिम छोर में स्थित किसानों के खेतों में जल्दी पानी पहुंचेगा।