बेमेतरा/साजा:- विगत मंगलवार को प्रदेश के नारायणपुर ज़िले में हुए नक्सली हमले में कुछ जवान शहीद हो गए तो करीब दर्जनभर जवान घायल हो गए,जिनका उपचार रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है।चुंकि गौरतलब हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश के बाहर दौरे पर है, तो उनकी अनुपस्थिति में हुए नक्सली हमले पर घायलों की जानकारी लेने प्रदेश के दिग्गज कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे कमान संभाल रहे है।जानकारी के मुताबिक कल हुए हमले के बाद तत्काल मंत्री जी प्रदेश पुलिस महानिदेशक- डीएम अवस्थी जी के साथ घायलों से मिलकर उनका हाल चाल जाना एवं उनके उपचार सम्बंधित हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया।साथ ही मिलकर सभी को जल्द स्वस्थ होने की कामना भी।चूंकि मंत्री रविन्द्र चौबे मंत्री होने के साथ साथ धमधा- साजा विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज विधायक भी है जिसके फलस्वरूप क्षेत्रवासियों में अपने चहेते नेता को मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में मुखिया के तरह जिम्मेदारी की बागडोर सम्भालना एक तरह से चर्चे का विषय बन गया है।क्षेत्रवासियो के बीच मंत्री जी का अस्पताल में लिए गए कुछ तस्वीरे सोशल मिडिया पर खूब वायरल हों रहा है,जो कि आम लोगों में चर्चे का विषय बन गया है।