सूरजपुर। छग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। ताजा स्थिति में एक्टिव मरीजों की संख्या 283 हो चुकी है, तो कुल 362 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में 79 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले सूरजपुर जिले के जजावल में कोरोना ने जोरदार विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में एक आरक्षक भी आया था।
उपचार के बाद आरक्षक को डिस्चार्ज कर दिया गया था और उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक आरक्षक दोबारा कोरोना की चपेट में आ गया है। बहरहाल उसका उपचार फिर शुरू हो चुका है।
जिला प्रशासन ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर पुनः उन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर स्थित कोविड़ हॉस्पिटल उपचार हेतु भेज दिया है। प्रशासन ने बताया कि जिस कर्मचारी के लक्षण और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वह पहले से ही कोरनटाइन था इसलिए घबराने की बात नहीं है। जिले के समस्त नागरिकों से उन्होंने डब्ल्यूएचओ के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल सुरक्षा को अपनाने की अपील की है।