हिंदी सिनेमा के जाने- माने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के अंबोली में अपने परिवार के लोगों और कुछ करीबी सगे संबंधियों के सामने अंतिम सांस ली। देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से उनके सिर्फ परिवार के लोगों ने ही उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और अंतिम संस्कार की सभी विधियों को खुद ही अंजाम दिया।
प्रीतम के पिता पिछले दो साल से पार्किंसन और अल्जाइमर जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। बीमारी बढ़ जाने की वजह से उन्हें तीन महीने पहले अंबोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 86 वर्ष की आयु में परिवार और अस्पताल की देखभाल के बावजूद प्रबोध चक्रवर्ती इस दुनिया से विदा हो गए। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम, उनकी मां और बहन अंतिम समय तक प्रबोध चक्रवर्ती के साथ अस्पताल में रहे।
प्रीतम के करीबी सूत्र ने बताया है कि प्रबोध चक्रवर्ती ने अपने परिवार के करीबी सदस्यों के सामने अंबोली में पिछले रविवार को ही अंतिम सांस ली। कोरोना वायरस के फैलने की वजह से उनके शोक में सिर्फ प्रीतम का परिवार ही शामिल हो सका।
अंतिम संस्कार में होने वाली सभी धार्मिक विधियों का समापन खुद उनके परिवार नहीं किया। और उनकी अंतिम यात्रा में भी वही लोग सम्मिलित हो सके जो उनके करीब रहते थे। प्रीतम हिंदी सिनेमा के सबसे व्यस्त संगीतकारों में से एक हैं।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ’83’ में प्रीतम म्यूजिक देने वाले हैं। इसके अलावा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का म्यूजिक बनाने की जिम्मेदारी भी प्रीतम को ही सौंपी गई है। वहीं, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का संगीत भी प्रीतम ही देंगे।