पटौद में मनाया गया विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस
—————:ः ☻:ः —————
कांकेर: ग्राम पटौद के सामुदायिक भवन मेें विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि पद्म श्री श्रीमती फूलबासन यादव, अध्यक्ष पूनम सलाम सरपंच ग्राम पंचायत पटौद, विषेश अतिथि लोकेश परगनिया, सूक्ष्म एवं लधु उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के डायरेक्टर रायपुर रहें। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत पटौद के महिला सरपंच के आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थानों से जुड़े महिला कार्यकर्ताओं को आमत्रित किया गया। महिला विंग के पदाधिकारियों ने लधु उद्योग व्यक्तिगत एवं समूह रूप से कैसा कैसा लगाना है क्या-क्या अहताए लगती है सब बताया गया, और आत्मनिर्भर होने कि योजना बताया गया, महिलाओं पर हो रही अत्याचार के खिलाफ भी संगठित होकर मुकाबला कैसे करना है पर चिंतन किया गया कार्यक्रम में अलग-अलग बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित होकर व्यक्तिगत ऋण एवं समूहों में ऋण कैसा प्रदान किया जाता है जानकारी दिया गया। छोटे-छोटे उद्योगों से होने वाली आमदनी का तरिका बताया गया कार्यक्रम को आयोजन करने एवं सफल बनानें में अतिथियों को आंमत्रित करने में रामरतन रामटेके का विशेष सहयोग रहा। उपरोक्त कार्यक्रम में बारी-बारी से उद्यम के लिए एवं सशक्त होने के लिए महिलाओं नें व्यक्तव दिया, कार्यक्रम को मनोरंजक रूप देने के लिए महिलाओं ने प्रेरणा दायक गीत संगीत प्रस्तुत किया एवं ग्रामिण अध्यक्ष रतन टाडिया द्वारा भी छत्तीसगढ़ी गीत सुना कर समा बाधा। कार्यक्रम में मूख्य रूप से मूख्य अतिथि पद्म श्री फुलबासन यादव, विशिष्ट अतिथि सुक्ष्म एवं लधु उद्यम मंत्रालय भारत सरकार रायपुर के डायरेक्टर लोकेश परगनिया, अधिकारी उमेश प्रसाद, जिला उद्योग अधिकारी कांकेर आर.बी.एस. ठाकुर, सचिव छ.ग. महिला समिति मधुलिका रामटेके, डिक्की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष रजनी घरड़े, जिला समाज सेवी कांकेर मीनाक्षी सेंडे, उपसरपंच रीषी कुमार साहू, ग्रामीण अध्यक्ष रतन टाडियां, पंचगण रामकी मण्डावी, रानी रामटेके, सीमा साहू, माधुरी ठाकुर, थलेश्वरी साहू, सुमित्रा कुंजाम सहित ग्राम के सभी महिला, बच्चे व पुरूष भारी मात्रा में उपस्थित रहें।
इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटौद के उत्कृठ कार्य करने वाली शिक्षिकाओं एवं बच्चो कों अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें-
1. व्याख्याता प्रमिला साव, शिक्षा जगत में उल्लेख्निय कार्य एवं समाज में सकारातमक कार्य के लिए साथ ही जिला स्तरीय आॅनलाइन पढ़ाई में टाॅप टेन में तृतीय स्थान प्राप्त किया और रा.बा.वि. कांग्रेस में राष्ट्रीय स्मर पर चयन प्रोजेक्ट की मार्गदशर््िाका शिक्षिका के रूप में।
2. व्याख्याता पुष्पांजली ठाकुर शिक्षा जगत में उल्लेखनिय कार्य के लिए।
3. व्याख्याता वंदना पटेल जिला स्तरीय आॅनलाइन पढ़ाई में टाॅप टेन में द्वितिय स्थान प्राप्त करने पर।
4. विद्यार्थी आकांक्षा साहू कक्षा 11वीं, लिशा साहू कक्षा 11वीं उ.मा.वि. पटौद रा.बा.वि.का. 2021 में कांकेर का राष्ट्रिय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने हेतू चयन।
5. विद्यार्थी दिव्या भरती नेताम कक्षा 12वीं एन.एस.एस छात्रा एवं लाॅकडाउन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर।
इन सभी को ग्राम पंचायत पटौद कि ओर से सम्मान प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और उज्जवल भविष्य कि कामना कि गई। कार्यक्रम संचालन प्रमिला साव व्याख्याता एवं रतन टाडिया ने किया एवं जानकारी दी।