रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2106 कोरोनावायरस के नए मरीज सामने आए हैं इसके साथ ही करीब 20 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि राजधानी में जहां 523 नए मरीज मिले हैं तो दुर्ग ने तमाम आंकड़ों को ध्वस्त कर 700 नए मरीज दिए हैं। यह आंकड़े ना केवल चौकानें वाले बल्कि डराने वाले हैं।
दुर्ग जिले में एक दिन के भीतर करीब 700 कोराना संक्रमित होने का रिकाॅर्ड बना है। ऐसे में जहां जहां ये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन करीब 23 क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर वहां आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह से दुर्ग जिला कलेक्टर ने निजी अस्पतालों को भी ईलाज के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। ताकि मरीजों को उचित उपचार मिल सके। जिला कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर भूरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हर प्रकार से कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होने आम लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन अवश्य करने की अपील की है।