बेमेतरा:- जिला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा-राजीव शर्मा, थाना दाढी प्रभारी उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू व अन्य स्टाफ के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बेमेतरा पुलिस ने दाढी में मास्क वितरण किया तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें।भीड़ – भाड़ वाले जगहों मे जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने व कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ – साथ अफवाहो से भी बचने की अपील सभी आमजन से की है। तथा नगर की परम्परा के अनुरूप अगामी होली त्यौहार शांतिपूर्वक व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शासन, प्रशासन की दिशा- निर्देशो का कडाई से पालन करते मनाने अपील की गयी।इस दौरान सउनि सुभाष सिंह, श्री मोन्टु तिवारी, श्री छन्नु गुप्ता, जनपद सदस्य अर्पित गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।