झुंझुनूं। बेटी की शादी के लिए पैसे निकलने गये रिटायर्ड फौजी से बदमाशो ने लुट की घटना को अंजाम दिया है। फौजी बैंक बंद हो जाने और पैसे की कमी ना पड़ जाए इस डर से बैंक से पैसे निकल कर बाहर निकला था कि आरोपियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया। घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही शहर को बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है।
घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुएं के पास करीब पौने 12 बजे की है। जहां बगड़ के रहने वाले रिटायर्ड फौजी बनवारीलाल SBI बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर आए थे। उन्होंने पैसों का थैला अपनी बाइक के साइड बैग में रखे थे। इसके बाद बाइक स्टार्ट करने लगए। इस दौरान पीछे पीछे खड़ा एक युवक पैसों का थैला निकालकर भाग गया। घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी।
पीड़ित ने बताया कि 2 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी है। जिसके खर्चे के लिए वो आज पैसे निकालने आया था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुजेट में बनवारीलाल के बाइक स्टार्ट करते वक्त बैग में से एक युवक पैसों का थैला निकालता दिख रहा है। उसके साथ इस वारदात में कितने और लोग शामिल थे इसकी भी जांच की जा रही है।