रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ ठगी का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर में तीर्थ यात्रा पर ले जाने के नाम पर 45 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक सिरडी, मुंबई, अहमदाबाद तीर्थ यात्रा में ले जाने के नाम पर साई टूर एण्ड ट्रेवल्स ने 45 लोगों से 5 लाख 66 हजार रुपये की ठगी की है। डब्लूआरएस स्टेशन के पास स्थित साई टूर एण्ड ट्रेवल्स ने 4 फरवरी से लेकर 23 मार्च तक तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए टिकिट बुक कराया था और तीर्थ यात्रा में जाने से पहले उन्हें टिकट देने का वादा किया था।
यहां पर टूर ट्रेवल्स के संचालक ने पहले तो श्रद्धालुओं को हवाई टिकट बुक कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठे और जब श्रद्धालु तय वक्त के भीतर अपना टिकट लेने पहुंचे तो टूर ट्रेवल्स का दफ्तर ही बंद मिला।
अब इस मामले में पीड़ितों ने सांई ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ थाने में 420 के तहत अपराध दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
選手をRFAにするには、球団は6月30日までに「クオリファイング・ ドラフト1巡目選手が結ぶルーキー契約を4年終了した場合の5年目、またはリーグ所属3年未満の選手に制限が認められる。他球団のオファーシートにサイン後、3日以内に所属していたチームがオファーシートと同額を提示すれば「マッチ」となり、元球団と選手は契約することになる。軽減できたと認められる損害額は填補されない。 コルセアーズ 岩手ビッグブルズ チームから契約満了となったためで、事実上の解雇である。高橋憲一
仙台89ERS 岩手ビッグブルズ チームから契約満了となったためで、事実上の解雇である。