कोंडागाँव। नारायणपुर में जवानो से भरी बस उड़ाने के बाद नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है। वहीँ कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ थानां धनोरा के अंतर्गत नक्सलियों ने 15 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था । इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे सादे कपडें में हथियारबंद नक्सली पंहुचे और बंदूक की नोक पर उपस्थित मजदूरों को बंधक बनाकर सड़क निर्माण में लगे 7 ट्रेक्टर, 6 हाईवा, 2 पोकलैंण्ड, 1ट्रक और 1 रोलर को आग के हवाले कर दिया।
ALSO READ : बड़ी खबर : अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी सेना की जिप्सी… लगी आग… जिंदा जले 3 जवान… 5 गंभीर…
बताते हैं, घटना के दौरान कुछ मजदूर जान बचाने भाग गए मगर कई मजदूरों को नक्सलियों ने बंधक बना लिया। और उन्हें चेतावनी दी गई कि इस इलाके में सड़क नहीं बननी चाहिए। बाद में नक्सलियों ने सभी मजदूरों को छोड़ दिया।
मौके पर काम करने वाले सुपरवाइजर ने बताया कि पहले नक्सलियों ने सिर पर बंदूक टिका कर सबका नाम पूछा, उसके बाद ठेकेदार कहां है यह पूछते हुए कहा कि ठेकेदार को जान से मार देंगे। सुपरवाइजर ने बताया की कोई भी नक्सली वर्दीधारी नही था, सभी ने सामान्य कपड़े पहने थे।
ALSO READ : CG BIG BREAKING : शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर… इस तारीख को सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… यह है वजह