भिलाई। हाउसिंग बोर्ड कोहका निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों का कहना था कि उसने खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया था। इसके बाद उसके बेटे ने अपने परिचित एक झोलाछाप को बुलवाकर उसकी मरहम पट्टी करवा दी। इसके बाद सुबह तक उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्मृति नगर चौकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।पुलिस ने बताया कि कोहका निवासी लक्ष्मीनारायण साहू (40) की लाश उसके बिस्तर पर मिली। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी है कि लक्ष्मीनारायण की पत्नी मोमिन बाई साहू 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। घर पर ही उसका इलाज चल रहा है। उसका बेटा हेमेंद्र साहू बुधवार की रात को अपनी मां का बीपी चेक कर रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीनारायण रात में शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने अपने बेटे हेमेंद्र से कहा कि उसका भी बीपी चेक करे।
बेटे ने उसे नशे की हालत में आकर बेतुकी बातें करने से मना किया। इसी बात पर वो नाराज हो गया और कहने लगा कि घर में कोई भी उसकी बातों को नहीं सुनता है। इसी के चलते उसने गुस्से में आकर घर में रखा चाकू उठाया और सीने में घोंप लिया। उसके बेटे ने अपने परिचित झोलाछाप संतोष साहू को घर पर बुलाया। संतोष साहू ने घर पर ही उसकी मरहम पट्टी कर दी और चला गया। गुरुवार की सुबह लक्ष्मीनारायण अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि लक्ष्मीनारायण की मौत का कारण क्या है? पुलिस के मुताबिक मृतक 18 नंबर रोड में गैरेज चलाता था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू की जाए।