रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 मार्च का अचानक 800 नए मरीजों की पुष्टि हुई, इसके बाद दूसरे दिन फिर 800 से ज्यादा मरीज सामने आए। यह सिलसिला बढ़ता गया, नए मरीजों की संख्या में इजाफा होते हुए बीते दो दिनों से आंकड़ा 2000 के पार होने लगा है। महज 10 दिनों के भीतर एक्टिव मरीजों की संख्या जो महज 2500 के करीब थी, अब 11 हजार के पार हो गई है। यह वे आंकड़ें हैं जो शासन के माध्यम से सामने आ रहे हैं, तो क्या यह खौफनाक नहीं हैं।
प्रदेश के ही विद्वान डाॅक्टर मानते है कि लोग अपने भीतर की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। बड़ी तादाद में लोग कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन या तो नासमझी की वजह से या फिर खौफ की वजह से अपनी जांच नहीं करा रहे हैं, जिसकी वजह से भी दूसरे लोग संक्रमित होते जा रहे हैं। हालात यही रहे तो छत्तीसगढ़ की स्थिति और भी ज्यादा बदतर हो सकती है।
एक दिन पहले डाॅ. अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. विनीत जैन ने कोरोना संक्रमण की स्थिति से रु-ब-रु कराया था और बचाव के उपाय बताए थे। उन्होंने भी माना है कि हालात अच्छे नहीं हैं। अब रायपुर सीएमएचओ डाॅ. मीरा बघेल का संदेश सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि स्थिति भयानक हो चुकी है और अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ में है।