दिल्ली में टेनिस के टाॅप खिलाड़ी आंद्रे अगासी (@AndreAgassi) के साथ मुख्यमंत्री एवं छ.ग टेनिस संघ और ओलंम्पिक संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल (@BhupeshBaghel) के साथ छ.ग टेनिस संघ, एंव छ.ग. ओलंम्पिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की मुलाकात हुई। इस दौरान गुरुचरण सिंह होरा और आंद्रे अगासी के बीच टेनिस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा हुई ।
होरा ने अगासी को बताया कि हाल ही में दो बड़े आयोजन का प्रतिनिधित्व करने का मौका छत्तीसगढ़ को मिला । आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (ITF) के तत्वाधान में छ.ग. प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप एंव अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट (ITF) का आयोजन सफलता पूर्वक संम्पन्न हुआ।
होरा जी ने आगे जानकारी दी की हमारे मुख्यमंत्री जी के सार्थक प्रयास से 17 करोड़ की लागत से बहुत बड़ा टेनिस स्टेडियम का निर्माण प्रगतिशील है। जिस पर आंद्रे अगासी ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में इन्फ्रा (INFRA)अगर अच्छा रहा तो मै छत्तीसगढ़ में टेनिस एकेडमी (Tennisacademy) खोलूंगा।
BIG BREAKING : सरकारी भवन को बना रखा था… अवैध कारोबार का अड्डा… फूटा भांडा, तो चौंक गए अफसर
सीएम भूपेश बघेल (@BhupeshBaghel) ने आंद्रे अगासी (@AndreAgassi) को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए लगातार काम चल रहा है हाल ही में प्रदेश ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न किया है। जिसमें देश विदेश की छः टीमों इंडिया लीजेंड्स, बांगलादेश लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, के बीच मैच खेला गया जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने खिताब अपने नाम किया।
ALSO READ-राजधानी सहित अब 12 जिलों में… सख्ती के साथ धारा 144… शेष जिलों में भी जल्द