- टाटीबंध में कच्ची शराब की बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई
- डेढ़ माह के भीतर तीन जगह से शराब का जप्त
- मजदुर ट्रक ड्राइवर और आस पास के करते थे सप्लाई
टाटीबंध में 25 मार्च को मुखबिरी से सूचना के आधार पर पुलिस ने तीम्क बनाकर एक मकान में छाप्मार कार्रवाई की है। इस मामले में अबकरी विभाग को कानो खबर नहीं। राजधानी पुलिस कर रही है आबकारी विभाग काम
रायपुर। राजधानी में अवैध कच्ची शराब का काला बाजार लगातार बड़ते ही जा राहा है। राजधानी पुलिस ने अब तक तीन जगहों पर छापामार करवाई करते हुए, कच्ची शराब बनाने वालों पर सख्ती बरती है। हीरापुर में ट्रक ड्राइवर और हेल्परों के साथ आसपास के फैक्ट्री में काम करने वाले मजदरों को यह कच्ची शराब सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने 25 मार्च को टाटीबंध से एक 55 वर्षीय अधेढ़ को 73 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डेढ़ माह के भीतर की तीसरी कार्रवाई की है। इसके पहले हीरापुर के दो अलग-अलग जगहों पर भरी मात्रा पुलिस ने कच्ची शराब जप्त किया था।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि टाटीबंध इलाके में कच्ची शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। मुखबिरी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर एक मकान में छापामार कार्रवाई की तो 73 लीटर कच्ची शराब एक ड्रम से जप्त किया। पुलिस ने इस मामले में 55 वर्षीय जगतार सिंह को पकड़ा है। आरोपी अपने घर में ही शराब बनाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी से आगे पूछताछ जारी है।