पाटन। थाना अंतर्गत ग्राम बठेना में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया। पिता पुत्र का शव एक ही फंदे में झूलते हुए देखकर गांव में हाहाकार मच गया। पास ही भूसे के ढेर (पैरावट) में तीन लाश और मिली हैं। पैरावट में एक खोपड़ी दिखाई दे रही है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि वह मृतक परिवार के मुखिया की पत्नी की हो सकती है।
एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू गायकवाड़ का शव एक ही रस्सी से लटका मिला है। राम बृज की पत्नी जानकी बाई और दोनों पुत्रियों ज्योति व दुर्गा घर में नहीं मिली हैं। मगर, पास ही पैरावट में जली हुई लाशों में से एक की खोपड़ी का अवशेष मिला है। माना जा रहा है कि वह राम बृज की पत्नी का अवशेष हो सकता है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम के अनुसार पैरा में तीन शव जले हुए हैं। जाहिर है कि यह उसकी दोनों बेटियों के शव हैं।
पैरावट में जो लाश का अवशेष मिला है, उसे तार से बांध दिया गया था। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को मारकर जला दिया गया होगा, उसके बाद पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी क्योंकि मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रामबृज के पास करीब 10-12 एकड़ जमीन थी, वह तीनों भाइयों के नाम पर थी। तीनों भाइयों ने मिलकर करीब 90 फीसद जमीन बेची थी। मगर, राम बृज पर इसके बावजूद काफी कर्ज था। पुलिस अभी ग्रामीणों से पता करने की कोशिश कर रही है कि उस पर कितने का कर्ज था, कितने लोगों से लिया था और जमीन बेचने के बाद जो पैसा मिला था, उसका राम बृज ने क्या किया। हालांकि, इन सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे, जब उसके भाई गांव में पहुंचेंगे।